जिस सांप ने काटा था, उसी को लेकर पहुंचा अस्पताल युवक, मचा हड़कंप

914

जिस सांप ने काटा था, उसी को लेकर पहुंचा अस्पताल युवक, मचा हड़कंप

शहडोल : शहडोल जिले के विचारपुर गांव में राकेश सिंह नामक युवक जब सांप लेकर अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। दरअसल सोहागपुर थाना क्षेत्र के विचारपुर में टहल रहे युवक राकेश पर सांप ने हमला कर कांट लिया था। घबराने के बजाय युवक ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और खुद ही अस्पताल पहुंच गया।

हाथ में सांप देखकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मच गया। घंटों सांप को पकड़े युवक अस्पताल में बैठा रहा।हाथ में पकड़े सांप को दहशत में छोड़ने को युवक तैयार नहीं था।

 

डॉक्टरों की समझाइश के बावजूद भी युवक सांप को छोड़ने को तैयार नहीं था।
सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ अनिल सोनी ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
युवक के द्वारा सांप को पकडकर अस्पताल लाने का मौजूद लोगो ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिलहाल युवक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है।