Eye Donation : श्रीमती गुलाब बाई जैन का निधन, अब होगी 2 नेत्रहीनों की दुनिया रोशन!

491

Eye Donation : श्रीमती गुलाब बाई जैन का निधन, अब होगी 2 नेत्रहीनों की दुनिया रोशन!

Unhel : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय सुजानमल की धर्मपत्नी श्रीमती गुलाब बाई जैन का निधन होने पर समाजसेवी गुलाब जैन, डॉ ओम बैरागी ने दिवंगत के सुपुत्र प्रमोद, राजेन्द्र एवम मुकेश कुमार जैन एवं परिजनों को मृतक के नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया। इस पर परिजनों ने सहर्ष सहमति प्रदान कर समाज में मानवता की अनुपम मिसाल कायम की। नेत्रम संस्था उन्हेल के सदस्य गुलाब जैन ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई। इस पर डॉ ददरवाल अपनी टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ को लेकर उन्हेल पंहुचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की।

नेत्रदान के दौरान परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को देखा और अपनी भ्रांतियों को दूर किया और भविष्य में नेत्रदान करवाने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।नेत्रदान के पश्चात संस्था की और से दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता और सहृदयता का सम्मान किया गया।रतलाम रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक एवम नेत्रम संस्था रतलाम के संस्थापक हेमन्त मूणत ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे भी नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोग कर समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में सहभागी बनें!