
ED raids Indore Path Group:अनिल अंबानी से जुड़े मामलों में जांच, दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त
INDORE: इंदौर स्थित पाथ (PATH India / Prakash Asphaltings & Toll Highways) ग्रुप के कार्यालयों और निदेशकों के आवासों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार 30 सितंबर 2025 को छापेमारी की। यह कार्रवाई उस सिलसिले का हिस्सा बताई जा रही है जिसमें हाल ही में अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से जुड़ी जांचें सामने आई थी।

**ED की कार्रवाई**
सुबह से शुरू हुई ईडी की टीमों ने इंदौर में पाथ ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ पहुंचकर तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय दस्तावेज़, कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। तलाशी का फोकस कंपनी के वित्तीय लेन-देन और प्रोजेक्ट्स से जुड़े खातों पर बताया जा रहा है।
**अनिल अंबानी केस से संदर्भ**
राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाथ ग्रुप का नाम उन कंपनियों और लेन-देन में सामने आ रहा है जिन्हें ईडी अनिल अंबानी से जुड़ी जांचों के दौरान खंगाल रही है। हालांकि अब तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है जिसमें पाथ ग्रुप और अनिल अंबानी के बीच प्रत्यक्ष वित्तीय संबंधों का स्पष्ट उल्लेख हो। इसलिए इन दोनों के बीच कड़ी अभी “जांच के दायरे में” ही मानी जा रही है।

**करोड़ों की हेर-फेर की आशंका**
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस छापेमारी से करोड़ों रुपये के संभावित हेर-फेर और संदिग्ध ट्रांजेक्शन के सुराग मिलने की आशंका है। लेकिन आधिकारिक स्तर पर न तो किसी राशि का खुलासा किया गया है और न ही किसी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। ईडी की तरफ से विस्तृत जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।

PATH India, जिसे Prakash Asphaltings & Toll Highways के नाम से भी जाना जाता है, इंदौर स्थित एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह कंपनी सड़क निर्माण और टोल प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है। हाल के वर्षों में इस ग्रुप ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बड़े ठेके हासिल किए हैं।
**आगे की स्थिति**
ईडी की जांच अभी जारी है और एजेंसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज़ आने के बाद ही हेर-फेर की रकम और अनिल अंबानी से जुड़े वित्तीय कनेक्शन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी तक की कार्रवाई से साफ है कि इंदौर स्थित पाथ ग्रुप बड़े वित्तीय संदेहों के घेरे में है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।





