Bhopal Collector in Action: राजस्व के काम पकड़ेंगे रफ्तार, 3 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर होगी कार्रवाई

246

Bhopal Collector in Action: राजस्व के काम पकड़ेंगे रफ्तार, 3 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों पर होगी कार्रवाई

 

भोपाल:जिले में अब राजस्व को बढ़ाने और कई महीनों से लंबित मामलों को निपटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों की एक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाएं। किसी प्रकार के भी मामले तीन माह से अधिक समय के लंबित नही रहने चाहिए। अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण को 1 महीने में ही पूरा करें।

कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार राजस्व पुस्तकों का अध्ययन करें। नियमों को बेहतर तरीके से समझ ले और नियमों का बेहतर तरीके से काम करें और करवाएं।

*सरकारी जगह पर हुए अतिक्रमण की तैयार करें कुंडली, करें कार्यवाही* 

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए ऐसे स्थलों की सूची तैयार करें। साथ ही वहां से अतिक्रमण हटाने के लिए काम भी करें। सभी एसडीएम और तहसीलदार राजस्व क्षेत्रो का लेंड बैंक तैयार कर भूमि के प्रयोजन संबंध में अपनी रिपोर्ट दें, जिससे उक्त भूमि का सही उपयोग में लाया जा सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कोरोना काल में अच्छा काम करने के संबंध में तारीफ भी की।