International Cultural Awareness Programme: बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद

624

International Cultural Awareness Programme:बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में रशियन डांस के प्रदर्शन के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और माफी की मांग की। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को हटाने और मामले की जांच कराने की भी मांग की। एसडीएम ने ज्ञापन उपायुक्त को भेजने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बल्लभगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में 8 अक्टूबर को आयोजित ‘इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम’ के दौरान कजाकिस्तान की एक डांसर के बेली डांस पर विवाद बढ़ गया है। मामले को लेकर गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस के अलावा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को मामले की शिकायत भेजी गई है। हरियाणा एकता पेरेंट्स मंच भी इस मामले में आपत्ति जता चुका है।

International Cultural Awareness Programme
International Cultural Awareness Programme

हरियाणा एकता पेरेंट्स मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज व स्कूल में वार्षिक उत्सव और अन्य कार्यक्रम करने के लिए एक अलग से सांस्कृतिक विभाग होता है। पूरी रूप रेखा तैयार करने की उसी की जिम्मेदारी होती है। अग्रवाल प्रचारिणी सभा इस शहर की सबसे पुरानी और सम्मानित शिक्षण संस्था है, उसको अपने सांस्कृतिक कल्चरल कार्यक्रमों में इस प्रकार के डांस दिखाने से बचना चाहिए और ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना हो। अग्रवाल कॉलेज में रशियन डांस के प्रदर्शन के विरोध में शहर के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

https://www.facebook.com/share/r/1Cfz4Fit3Z/

उल्लेखनीय है कि आठ अक्तूबर को अग्रवाल कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें भारत के अलावा रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूजीलैंड, एस्टोनिया, कोरिया, अमेरिका समेत 16 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम के शुरू में स्टेज पर मॉडल और डांसरों ने प्रस्तुति दी। विदेश मॉडल हरियाणवी घाघरे में दिखीं और 52 गज का दामण गीत पर रैम्प वॉक किया, तब तक सभी ठीक रहा।

images 4

उसके बाद स्टेज पर कजाकिस्तान की डांसर ने रेड ड्रेस में बेली डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने एक दूसरे के कंधों पर बैठकर डांस करना और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस समय बेली डांस किया जा रहा था, उस समय कालेज की छात्राओं से लेकर महिला स्टाफ भी मौके पर ही मौजूद था। कालेज का पूरा कैंपस चिल्लाने की आवाजों से गूंजने लगा।

संदीप बहादुरपुर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कॉलेज प्रबंधन रूसी नृत्य का आयोजन कर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है। कार्यक्रम में मौजूद छात्रों के माता-पिता, भाई और रिश्तेदार इस बात से चिंतित हैं कि इससे कॉलेज प्रबंधन की क्या छवि बनेगी। प्रबंधन को इस निंदनीय कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और समुदाय के सदस्यों की एक समिति इस घटना की जांच करे। उन्होंने मांग की कि कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को हटाया जाए और कॉलेज प्रबंधन को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी जाए।

49 की Smriti Irani ने की कैट वॉक, 26 साल बाद रैंप पर वापसी