IPS Transfer: चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

352

IPS Transfer : चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 IPS Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शासन ने पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। यह आदेश शुक्रवार देर रात गृह विभाग (Home Department) की ओर से जारी किया गया।

49763dee 7fbf 48d1 b356 a1568e2edc92

डीसीपी सेंट्रल (DCP Central) लखनऊ के पद पर कार्यरत श्री आशीष श्रीवास्तव (Ashish Shrivastava) का तबादला कर उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय (Superintendent of Police, Security Headquarters) लखनऊ बनाया गया है। उन्होंने डीसीपी सेंट्रल के रूप में लंबे समय तक कार्य करते हुए कई अहम अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।

 विक्रांत वीर (Vikrant Veer) को अब लखनऊ का नया डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है। वे अब तक पुलिस अधीक्षक, सचिवालय, मुख्यालय (SP Secretariat Headquarters) के पद पर तैनात थे। विक्रांत वीर का अनुभव और रणनीतिक सोच लखनऊ पुलिस की कार्यशैली में नई ऊर्जा लाने की उम्मीद जगा रही है।

अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh), जो अब तक सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा (Commandant 28th Battalion PAC, Etawah) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, लखनऊ (SP Security Headquarters Lucknow) के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा, अनिरुद्ध कुमार (Anirudh Kumar), जो पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (CID Lucknow) में कार्यरत थे, उन्हें सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा (Commandant 28th Battalion PAC Etawah) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।