ACB Trap: चीफ इंजीनियर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

364

ACB Trap: चीफ इंजीनियर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरजपुर: सूरजपुर जिला के केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। संविदा कर्मचारी की शिकायत पर ACB ने अफसर को ट्रेप किया है।

जानकारी के अनुसार, कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर सीआर नायक ने संविदा कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाए जाने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत संविदा कर्मचारी ने ACB से की थी। शिकायत की पुष्टि करने के बाद ACB ने जाल बिछाया। तयशुदा योजना केे तहत संविदा कर्मचारी चीफ इंजीनियर को उसके घर पर 50 हजार रुपए रिश्वत की रकम देने गया। जैसे ही संविदा कर्मचारी ने रकम दी, ACB की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश देकर चीफ इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

चीफ इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई है।