
Fake Doctor तैयबा शेख पर FIR, अस्पताल सील,नवजात की मौत के बाद कार्रवाई
UJJAIN: उज्जैन में पंवासा थाना क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर तैयबा शेख के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। तैयबा शेख पर आरोप है कि वह बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री और रजिस्ट्रेशन के निजी अस्पताल चला रही थी, जहां इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले प्रसव पीड़ा से पीड़ित एक महिला को तैयबा शेख के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नवजात की हालत बिगड़ी, जिसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, पर वहां बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि तैयबा ने भ्रूण में गंभीर विकृति बताकर लापरवाहीपूर्वक इलाज किया। बाद में जब दूसरे अस्पताल में जांच कराई गई, तो नवजात सामान्य पाया गया। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि तैयबा शेख के पास न तो कोई चिकित्सकीय डिग्री है और न ही मेडिकल काउंसिल का पंजीकरण। विभाग ने इसका प्रतिवेदन पुलिस को सौंपा, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और अस्पताल को सील कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी और लापरवाही से मौत के प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान आरोपी ने परिजनों से “सेटलमेंट” की कोशिश भी की थी, जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत चिकित्सकों से ही इलाज कराएं और किसी भी संदिग्ध चिकित्सा गतिविधि की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को दें।





