Cyber Fraud : साइबर ठग ने Google पर क्या किया जो हो गई ठगी!

Customer Care number की जगह ठग ने खुद का नंबर डालकर ऑनलाइन फ्रॉड किया

1262

Indore : क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 100751 रुपए शिकायतकर्ता को वापस करवाए। ठग ने Google पर Customer Care number की जगह अपना नंबर डालकर शिकायतकर्ता के साथ किया ऑनलाइन फ्रॉड किया था। ठग ने Teamviewer App इंस्टॉल करवाकर आवेदक के मोबाइल को एक्सिस ये ठगी की थी। Cyber Helpline No 704912-4445 पर मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करके ठगे हुए रुपए वापस करवाए।

फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल की ने शिकायतकर्ता विवेक कुमार से फ्रॉड की पूरी जानकारी लेकर जांच की तो पता चला कि आवेदक ने लोन के लिए पूर्व में अप्लाई किया गया था। अपने आवेदन का स्टेटस जानने के लिए उन्होंने Google से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया, जो वास्तव में साइबर ठग का फोन नंबर था। ठग ने आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर उसके मोबाइल पर TeamViewer App डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल को एक्सिस कर आवेदक के SBI बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा की ठगी की थी।

जिसमें तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 100751 रुपए उनके बैंक खाते में वापस कराए।

क्राइम ब्रांच ने लोगों को सचेत किया कि इंटरनेट पर किसी भी कंपनी या बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर बात करते समय कोई भी एप्प डाउनलोड न करें। भेजी गई अज्ञात लिंक पर क्लिक भी न करें, अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दें या क्राइम ब्रांच के साइबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचना दें।