Lokayukt Raid at EX Excise Officer: अभी केवल एक लॉकर खोला गया, 79 लाख के जेवर जप्त

310

Lokayukt Raid at EX Excise Officer: अभी केवल एक लॉकर खोला गया, 79 लाख के जेवर जप्त

इंदौर: इंदौर में पूर्व आबकारी अधिकारी श्री धर्मेंद्र भदौरिया के यहां दिनांक 15/10/25 को की गई सर्च में अग्रिम विवेचना जारी है। आज विवेचना के अनुक्रम में बैंक लॉकर खुलवाने की कार्यवाही की गई।

बैंक ऑफ बड़ौदा का सूर्यांश भदौरिया और उनकी माताजी सीमा भदौरिया का लॉकर खुलवाकर गहने जप्त किए गए। कुल 886 ग्राम वजनी गहने मिले जो शुद्ध सोने की कीमत 7923698 रुपए आंकी गई। लॉकर श्री सूर्यांश भदौरिया की उपस्थिति में खुलवाया गया।

इंदौर लोकायुक्त पुलिस के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि शेष लॉकर फ्रीज है जो आरोपी की उपस्थिति में खोले जाएंगे।
आज की जप्ती सहित कुल 24,97,26,859/- रुपए की चल अचल संपत्ति प्रकरण में श्री धर्मेंद्र भदौरिया द्वारा धारित किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया है। विवेचना जारी है।