ग्राम बिल्दा में पटाखों की दुकानों में लगी आग, कलेक्टर ने अवैध पटाखा दुकानों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

527

ग्राम बिल्दा में पटाखों की दुकानों में लगी आग, कलेक्टर ने अवैध पटाखा दुकानों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर । धार जिले में गंधवानी के निकट ग्राम बिल्दा में शुक्रवार को लगें हाट बाजार की पटाखों की दुकानों में आग लग ने से जहां कुछ लोग घायल हो गए, वहीं अग्निकांड में कुछ घरों में और वहां रखीं ग्रामीणों की कई बाइक भी आग में स्वाहा हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पटाखों की दुकान मालिक द्वारा वहीं पर छोड़े गए पटाखों से आग लगी। इसमें तीन लोग घायल हो गए, जबकि कई दुकानें, बाइक और मकान भी जले है। अग्निकांड के धमाके से वहां भगदड़ मच गई।

WhatsApp Image 2025 10 17 at 19.55.31 1

इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पटाखों की अवैध दुकानें लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों के एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में पटाखों का अनधिकृत रूप से विक्रय नहीं होने दिया जाए।

यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों की पटाखों की दुकानों का निरीक्षण करें और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। कलेक्टर ने बताया कि बिल्दा के अग्निकांड में घायल तीन लोगों का इलाज भी जिला प्रशासन की देखरेख में समुचित रूप से कराया जा रहा है।