Frustrated girl student jumps into river : पढ़ा हुआ भूली तो छात्रा नदी में कूदी

12वीं की छात्रा पढ़ाई को लेकर टेंशन में थी, इंदौर के अस्पताल में भर्ती

903

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : 12वीं की एक छात्रा ने चंबल नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। छात्रा पूजा साहू का सोमवार को फिजिक्स का पेपर (Physics Exam) था। उसने पूरी रात फिजिक्स के पेपर की पढ़ाई भी की! लेकिन, कुछ याद नहीं रहने पर उसने सुबह चंबल नदी की 50 फीट ऊंची पुलिया से छलांग लगा दी। परीक्षा के 3 घंटे पहले छात्रा नदी में घायल मिली।
यह घटना धार और इंदौर के बीच घाटाबिल्लोद (Ghata Billod) की है। नदी में कूदने के बाद छात्रा को पत्थरों पर पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुँचाया। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर भेजा गया। पत्थरों पर गिरने की वजह से उसे गंभीर चोट आई है।
पूजा ने पुलिस को बताया कि वह उत्कृष्ट स्कूल की 12वीं की छात्रा है। पेपर की तैयारी के लिए 2 दिन का ही समय मिला था। इसलिए सुबह 4 बजे तक पढ़ाई की, लेकिन फिर भी याद किया हुआ सब भूल गई, जिससे परेशान होकर साढ़े 4 बजे घर से निकली थी।
रविवार रात 2 बजे तक छात्रा ने पढ़ाई की
घाटाबिल्लौद की पुलिस चौकी के प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे स्थित दत्त मंदिर के पास सूखे स्थान पर बच्ची के पड़े होने की सूचना दी। लड़की के दोनों हाथ-पैर में चोट लगी है। पूछताछ में लड़की ने अपना नाम पूजा पिता भंवरीलाल साहू (16) बताया। पुलिस ने 108 के माध्यम से लड़की को बेटमा के अस्पताल भेजा और परिजनों से संपर्क किया। लड़की के पिता भंवरीलाल ने बताया कि बेटी का सोमवार को फिजिक्स का पेपर था। रात में करीब 2 बजे तक बेटी को पढ़ते हुए देखा था। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। पिता ने बताया कि दो दिनों से पेपर को लेकर बेटी टेंशन में थी। छात्रा को उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। उसे फ्रैक्चर बताया गया है।