Russia Ukraine conflict : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए फ्लाइट रवाना

20 हज़ार भारतीय फंसे, अभी 200 को लाया जाएगा

1237

New Delhi : एयर इंडिया की फ्लाइट यूक्रेन रवाना (Air India flight leaves for Ukraine) हुई। इस फ्लाइट से वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा। रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के प्रयास शुरू हो गए। मंगलवार सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना हो गया है। भारत की ओर से 200 से अधिक सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को विशेष अभियान के लिए तैनात किया गया है। यूक्रेन में इंदौर के ही 60 से ज्यादा मेडिकल छात्र (More than 60 medical students from Indore in Ukraine) पढाई करते हैं।

भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने कहा है कि यूक्रेन व उसके आसपास के इलाकों में रह रहे 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा (Security of more than 20 thousand Indian citizens) उसकी पहली प्राथमिकता है। इस बीच अमेरिका ने भी रूस को कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अमेरिका ने यूक्रेन के टूटे टुकड़ों में नए निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस-यूक्रेन संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी जारी है।

रूस-यूक्रेन संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक जारी है। इस बैठक में भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने कहा है कि उसकी पहली प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सुरक्षा है।