“हर बच्चे का अधिकार- सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान”: मंत्री निर्मला भूरिया ने ‘मिशन वात्सल्य’ की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

193

“हर बच्चे का अधिकार- सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान”: मंत्री निर्मला भूरिया ने ‘मिशन वात्सल्य’ की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

Bhopal: मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को मंत्रालय स्थित अपने प्रतिकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ‘मिशन वात्सल्य’ योजना को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया- यह योजना केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि बच्चों के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए राज्य की सामूहिक जिम्मेदारी और नैतिक प्रतिबद्धता है।

IMG 20251029 WA0046

भोपाल स्थित मंत्रालय में हुई इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “राज्य का कोई भी बच्चा असुरक्षित या असहाय न रहे, यह सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है। हर बच्चे को शिक्षा, संरक्षण और सम्मान का अधिकार मिले- यही मिशन वात्सल्य का मूल उद्देश्य है।”

मंत्री भूरिया ने बच्चों के दत्तक ग्रहण (Adoption) से संबंधित प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दत्तक ग्रहण के मामलों में होम विजिट की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी कर ली जाए, ताकि बच्चों को शीघ्र सुरक्षित और स्नेहमयी परिवारों से जोड़ा जा सके।

उन्होंने ऑफ्टर केयर योजना की प्रभावशीलता बढ़ाने पर भी जोर दिया। मंत्री ने निर्देशित किया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बालक-बालिकाओं को, जो संस्थागत देखरेख से बाहर आ रहे हैं, उन्हें प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और आत्मनिर्भर बनने के अवसर दिए जाएं, ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक अपना स्थान बना सकें।

बैठक में बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण, स्पॉन्सरशिप, ऑफ्टर केयर और संस्थागत देखरेख से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

IMG 20251029 WA0047

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त निधि निवेदिता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभागीय निगरानी तंत्र को और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि राज्य में बाल संरक्षण के क्षेत्र में सुनियोजित और परिणाममुखी सुधार सुनिश्चित हो सकें।

मंत्री निर्मला भूरिया का यह स्पष्ट संदेश है- “मिशन वात्सल्य केवल एक योजना नहीं, बल्कि हर बच्चे के उजाले भविष्य की दिशा में सरकार की संवेदनशील प्रतिबद्धता है।”