
Indore BJP News: खत्म हुए मन मुटाव
इंदौर।बीजेपी के शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और निलेश चौधरी साथ-साथ पूर्व विधायक जीतू जिराती से भी बात हुई.
कल के घटना क्रम से ठीक विपरीत भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के निवास पर निलेश चौधरी मिलने पहुंचे. मिश्रा और निलेश चौधरी युवा मोर्चा के पुराने साथी हैं। बरसों पुरानी आपस में दोस्ती है।
मिश्रा ने पहले ही कहा था किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं, कोई FIR नहीं होगी.
मिलाप मिश्रा ने भी वीडियो डालकर मिश्रा से माफी मांग कर विषय को समाप्त करने का आग्रह किया। दोनों एक साथ विभिन्न आयोजनों में पहुंचे। नंदा नगर में चल रही कथा में भी सम्मिलित हुए।
इस बीच भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी है, इसमें सभी वर्ग मिलकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं।




