वेलनेस सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार- अश्लील चेट्स बरामद

392

वेलनेस सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार- अश्लील चेट्स बरामद

लूट की जांच में निकला सेक्स रैकेट का धंधा

रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में ब्यूटी स्पा के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह खुलासा तब हुआ, जब पुलिस एक लूट के मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस के हाथ ऐसी व्हाट्सएप चैट्स लगीं, जिनमें लड़कियों की बुकिंग, रेट कार्ड और होटल रूम की डीलिंग तक दर्ज है।

26 अक्टूबर की रात लगभग आठ बजे 15 से 20 अज्ञात बदमाशों ने ‘कल्चर वेलनेस स्पा सेंटर’ में घुसकर लूटपाट की। आरोपियों ने स्पा संचालक से ₹1.20 लाख नकद और एटीएम कार्ड लूट लिया। बदमाशों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए ‘प्रोटेक्शन मनी’ की मांग की, और मना करने पर संचालक से 20,000 जबरन निकाल लिए। इसके बाद लुटेरे संचालक को कार में बैठाकर ले गए और शैलेंद्र नगर व कचना के एटीएम से 50-50 हजार रुपये निकलवाए।

स्पा की चैट्स ने खोला बड़ा राज

लूट के बाद जांच में पुलिस को जो चैट्स मिलीं, उनसे स्पा में जिस्मफरोशी का खेल सामने आया। व्हाट्सएप चैट्स में ग्राहकों से लड़कियों की बुकिंग और ‘स्पेशल सर्विस’ की बातचीत दर्ज थी। कई चैट्स में लड़कियों के फोटो, रेट कार्ड और होटल लोकेशन शेयर किए गए थे।

पुलिस ने स्पा से जुड़े मोबाइल नंबर से कई अश्लील तस्वीरें और व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट्स बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर का संचालन सन्नी नामक व्यक्ति करता है। कथित तौर पर वही व्हाट्सएप नंबर उसी का है, जो स्पा के बाहर बोर्ड पर दर्ज था। चैट्स में सन्नी और कुछ ग्राहकों के बीच अश्लील बातचीत, होटल बुकिंग और लेन-देन के स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं।

दो मोर्चों पर जांच में जुटी पुलिस

न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने लूट और सेक्स रैकेट — दोनों पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। टीम अब सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से यह पता लगा रही है कि स्पा सेंटर में किस स्तर पर यह नेटवर्क काम कर रहा था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।