
नकली नोटों का नेटवर्क चलाने वाले इमाम जुबेर अंसारी से पूछताछ करने खंडवा पुलिस पहुंची मालेगांव
खंडवा: खंडवा जिले के पेठिया गांव में नकली नोटों का नेटवर्क चलाने वाले इमाम जुबेर अंसारी से पूछताछ करने के लिए यहां की पुलिस मालेगांव पहुंच गई है। वहीं आरोपी जुबेर के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। अब तक उस पर सात प्रकरण दर्ज किए होने की जानकारी सामने आई है, जिसमें लूट का भी एक प्रकरण उस पर दर्ज है। जबकि एक अन्य मामले में वह बरी हो चुका है। गौरतलब है कि नासिक ग्रामीण जिले के मालेगांव थाने ने कुछ दिन पहले जुबेर और उसके साथी नजीर, अकरम, अयूब अंसारी को नकली नोटों के साथ पकड़ा था।
जुबेर के पकड़ाने की खबर पर पेठिया गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि ये तो गांव के हमामबाड़े की पहली मंजिल पर रहता है। इस पर पुलिस ने उसके कमरे पर दबिश दी और यहां से 19 लाख 87 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए।
एसपी मनोज राय ने बताया कि जुबेर से पूछताछ करने के लिए एक टीम मालेगांव भेजी गई है। टीम में डीएसपी और निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। वहां पर जुबेर अभी पुलिस रिमांड पर है। वहीं मूलत: जुबेर बुरहानपुर का रहने वाला है, वहां की पुलिस को भी इसके संबंध में जानकारी दी गई है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से जुबेर के संबंध जो जानकारी सामने आई उसमें पता चला है कि इस पर सात अपराध दर्ज हैं। इस पर बुरहानपुर में लूट का प्रकरण दर्ज हैं। जबकि कुछ अपराधों में यह बरी हो चुका है।





