चरित्र शंका में पति बना हैवान, 22 वर्षीय पत्नी की नाक काट डाली, आरोपी गिरफ्तार

564

चरित्र शंका में पति बना हैवान, 22 वर्षीय पत्नी की नाक काट डाली, आरोपी गिरफ्तार

कमलेश नाहर की रिपोर्ट 

राणापुर (झाबुआ)। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर क्षेत्र से मंगलवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। चरित्र पर शंका के चलते एक युवक ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ बर्बरता की हद पार करते हुए ब्लेड से उसकी नाक काट दी। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राणापुर क्षेत्र के पाड़लवा गांव निवासी दंपति मजदूरी के लिए गुजरात के संतरामपुर गए हुए थे। बीते दिनों दोनों अपने गांव लौटे थे। घर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान पति राकेश (23) ने चरित्र को लेकर पत्नी पर शंका जताई और क्रोध में आकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने ब्लेड निकालकर पत्नी की नाक काट दी।

घटना के बाद राकेश ने खुद घायल पत्नी को राणापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चेहरे पर गहरी चोटें हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद महिला की कटी हुई नाक नहीं मिल सकी, आशंका जताई जा रही है कि गांव में घूमने वाले जानवर उसे उठा ले गए।

थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध गंभीर मारपीट और घरेलू हिंसा की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला चरित्र शंका से उपजी घरेलू हिंसा का प्रतीत होता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।