MP Civil Judge Exam Results: छतरपुर जिले से एक साथ बने 4 जज

441

MP Civil Judge Exam Results: छतरपुर जिले से एक साथ बने 4 जज

छतरपुर: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम कल देर शाम घोषित कर दिया गया जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंडित मोती लाल नेहरू लॉ कॉलेज, छतरपुर के चार स्टूडेंट्स प्रिये दर्शन गोस्वामी, मानसी जैन, ताशा परमार, दीपेश अवस्थी का अंतिम चयन हुआ।

महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है की प्रिये दर्शन गोस्वामी का पिछले वर्ष छतीसगढ़ सिविल जज में भी चयन हुआ था, और इस बार मध्य प्रदेश सिविल जज में चयन हुआ।

गौरतलब हो की बिटिया ताशा परमार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पंडित मोती लाल नेहरू लॉ कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह की भतीजी हैं! शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एच. एस. खरे, सचिव मुनीश श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्रशासक नरेंद्र खरे, शिक्षा प्रसार समिति के सदस्य निखिल श्रीवास्तव, प्रिंसिपल डॉ. सतपथी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सभी चयनित होनहार स्टूडेंट्स को शुभकामनायें दी हैं।