Khargone News: जहरीले मुर्गे ने ली मादा तेंदुआ की जान

402

Khargone News: जहरीले मुर्गे ने ली मादा तेंदुआ की जान

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद वन परिक्षेत्र के चीचली बीट में एक दो वर्षीय मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेंदुआ ने जहरीले मुर्गे को खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

खरगोन के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) रमेश राठौड़ ने बताया कि यह दर्दनाक घटना उस वक्त सामने आई जब कृषक विजय चौहान ने अपने खेत पर मृत तेंदुआ देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन टीम मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि किसी ने जहर छिड़का हुआ मुर्गा बांध रखा था, जिसे खाने से तेंदुए की जान चली गई।

वन विभाग को स्निफर डॉग टीम के साथ जांच में सुराग भी मिले। कुत्ता लगभग एक किलोमीटर तक किसी व्यक्ति के पास जाकर रुका ,जहां से जानकारी मिली कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए यह जाल बिछाया गया था। अब विभाग ऐसे चार संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटा है जो सूअरों को पकड़ने का काम करते हैं।

हालांकि अधिकारी यह भी मान रहे हैं कि “जादू-टोने या तांत्रिक कारणों से” तेंदुए को मारने की साजिश भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि नर तेंदुए की बजाय मादा तेंदुआ फंस गई, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।

मृत तेंदुए के मुंह से खून निकल रहा था, लेकिन उसके सभी अंग सुरक्षित हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विसरा जांच से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

यह इलाका नर्मदा वन परिक्रमा मार्ग में आता है, जहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही रहती है। घटना के बाद इलाके में वन विभाग और ग्रामीणों में मिश्रित भय और आक्रोश का माहौल है।
वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।