Lokayukt Trap:15 हजार की रिश्वत लेते Engineer रंगे हाथों गिरफ्तार, सरपंच से मांगी थी रिश्वत

1156

Panna Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पन्ना में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिला मख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पवई जनपद पंचायत से सामने आया है। जहां RES के सब इंजीनियर अरविंद त्रिपाठी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लगे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द में खेल मैदान कार्य के मूल्यांकन के लिए सरपंच से 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी जिसमें से पांच हजार की रिश्वत सब इंजीनियर पहले ही ले चुका था। जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा सागर लोकायुक्त में की गई थी।

तस्दीक के बाद आज लोकायुक्त टीम ने उक्त रिश्वतखोर आरोपी को पवई से रिश्वत की शेष राशि 15 हजार की लेते हुए दबोच लिया।

 

आरोपी सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राम किशोर पटेल (सरपंच पति)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश खेड़े (डीएसपी लोकायुक्त सागर)-