SP Inspected The Police Station थाना शिवगढ़ व थाना सरवन का किया निरीक्षण!

लंबित अपराधों के निराकरण करने के निर्देश दिए!

218

SP Inspected The Police Station थाना शिवगढ़ व थाना सरवन का किया निरीक्षण!

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को आकस्मिक रूप से जिले के शिवगढ़ थाना एवं सरवन थाने पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। सबसे पहले एसपी अमित कुमार ने शिवगढ़ थाना प्रभारी सुश्री अनिशा जैन (डीएसपी प्रशिक्षु) एवं थाना स्टाफ से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लंबित अपराध के बारे में चर्चा करते हुए थाना परिसर का भ्रमण किया और हवालात, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, का निरीक्षण किया। इसके बाद में उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण भी किया व थाने का रिकॉर्ड, ड्यूटी रजिस्टर, FIR, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा।उन्होंने लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाब एवं जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात एसपी सरवन थाने पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया एवं विवेचकों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहें ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत की जा रही कारवाई एवं जागरूकता अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही थाना प्रभारी को फरियादियों की सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। और कहा कि थाने पर आने वालों के साथ पुलिस अधिकारी अच्छा व्यवहार करें और हर-संभव सहायता करने का प्रयास करें!