
Teacher Suspended छात्रा के साथ अशोभनीय कृत्य, शिक्षक निलंबित!
Ratlam : शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गोविंद कसावत द्वारा एक छात्रा के साथ अनुचित और अनैतिक आचरण का प्रकरण संज्ञान में आया था। छात्रा के परिजनों ने मामले में रावटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई। जानकारी और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गोविंद सिंह कसावत, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय नरसिंहनाका संकुल केन्द्र शासकीय हाईस्कूल उमर को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन अवधि में गोविंद सिंह कसावत का मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल भीलोंकीखेड़ी जिला रतलाम नियत किया गया है। निलंबन अवधि में कसावत को मूलभूत नियम-53 के प्रावधान अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी!





