रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

289

रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल के अनुभवी सरजन डॉ यूसुफ मेमन ,डॉ म राय ,डॉ अर्पण चतुर्मोहता ने अपनी सेवाएं दी। डॉ राय द्वारा मैमोग्राफी ,बीएमडी मशीन द्वारा स्त्रियों में होने वाली विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। खास कर ब्रेस्ट कैंसर निवारण और जागरूकता पर विशेष ध्यान रख कर जांच की गई। वहीं डॉ यूसुफ़ मेमन और डॉ अर्पण चतुर्मोहता द्वारा पुरुषों में मुंह के छालों से लेकर छोटी आत बड़ी आत भोजन नली ,और प्रोस्टेट कैंसर सम्बन्धित जांच पर विशेष ध्यान दिया गए ,।

WhatsApp Image 2025 11 17 at 1.27.47 PM 1

इस अवसर पर डॉ यूसुफ, डॉ मोहता ,डॉ म राय द्वारा कैंसर से बचाव और उसके प्रति जागरूकता संबंधित सुझाव और बचाव के ऊपर एक खुली चर्चा भी रखी गई , क्लब के अध्यक्ष गोपी मथानी और कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र सिंघानिया द्वारा डॉ गण का सम्मान और पेरा मेडिकल स्टाफ का भी स्वागत शंकर नगर के पार्षद श्री गुप्ता का भी अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस शिविर में करीबन 100 मरीजों ने फायदा उठाया ।