Temple to be Adorned with 25 Crore Ram-Name Slips : विवाह पंचमी पर 25 करोड़ राम-नाम लिखी लड़ियों से सजेगा, नवश्रृंगारीत अयोध्या धाम!

416

Temple to be Adorned with 25 Crore Ram-Name Slips : विवाह पंचमी पर 25 करोड़ राम-नाम लिखी लड़ियों से सजेगा, नवश्रृंगारीत अयोध्या धाम!

Ratlam : शहर के अमृत सागर तालाब स्थित श्री गढकैलाश महादेव मंदिर के सामने अतिप्राचीन श्रीराम अयोध्या धाम को श्रीराम नाम लिखी 25 करोड़ पर्चियों से 25 नवम्बर को भगवान सीताराम की विवाह पंचमी अवसर पर मंदिर को राम-नाम से सजाया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां विगत 1 महीने से निरंतर जारी है जिसमें शहर के कई धर्मप्रेमी जुटे हुए हैं। 25 करोड़ राम-नाम लिखी इन पर्चियों से मंदिर का एक-एक कोना और दीवारों को सजाया जाएगा।

IMG 20251120 WA0026

इसमें राम-नाम लिखी नोका, नोटो की लड़ियां, कमल के फुल, गुलदस्ते, तोरणद्वार, झुमर तितलियां तथा बुकें मुख्य रूप से तैयार किए जा रहें हैं। इसके साथ ही राम राम लिखी प्राचीन पर्चियों के संग्रहण को भी मंदिर में रखा जाएगा। बता दें कि 25 नवम्बर विवाह पंचमी के अवसर पर प्रातः 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक राम नाम से सजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे इसके बाद शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक भक्तगण दर्शन लाभ ले सकते हैं आरती शाम 6 बजे होगी। इसके बाद भंडारा, प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु लाभ लेंगे। श्री गढकैलाश महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जनता से निवेदन किया है कि आपके द्वारा श्रीराम नाम के संग्रह को अयोध्या धाम मंदिर पर या मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पर जमा कर सकते हैं!

IMG 20251120 WA0027