CISF कांस्टेबल का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला

550

CISF कांस्टेबल का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह स्थित CISF ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ कांस्टेबल का शव बुधवार जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। वह 10 नवंबर से लापता थे।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय आरक्षक जितेंद्र यादव 10 नवंबर से अपने कैंपस से गायब थे, और उसकी खोज जारी थी।

उन्होंने बताया कि उसका शव बड़वाह से 4 किलोमीटर दूर एक नाले के समीप पेड़ से लटका मिला था , और उसका शव डिकम्पोज हो चुका था।

उन्होंने बताया कि वह CISF में वाहन चालन का काम करता था और मूल रूप से राजस्थान के अलवर क्षेत्र का निवासी था।

उन्होंने बताया कि उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है।

उन्होंने CISF में पदस्थ उसके साथियों से चर्चा करने के आधार पर बताया कि वह पारिवारिक विवाद के कारण काफी परेशान था। उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी है।

उन्होंने बताया कि उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और एक-दो दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नाले से उठती बदबू पर जांच की तो फांसी पर लटका शव दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत बड़वाह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव की शिनाख्त की और क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए खरगोन एसपी रविंद्र वर्मा, फोरेंसिक टीम तथा सीआईएसएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और विस्तृत जांच की। शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया।

CISF अधिकारियों के अनुसार, जितेन्द्र सिंह 2015 में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ हुए थे और पिछले तीन वर्षों से बड़वाह में तैनात थे। वह 10 नवंबर दोपहर बैरक से पैदल मार्केट जाने का कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद सीआईएसएफ और पुलिस द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और लगातार तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एमजी रोड की तरफ जाते देखा गया था।

पुलिस को आशंका है कि लापता होने वाले दिन ही उन्होंने यह कदम उठाया होगा।