Fraud Stamp Case: स्टॉम्प वेंडर, एडवोकेट समेत 7 आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

194

Fraud Stamp Case: स्टॉम्प वेंडर, एडवोकेट समेत 7 आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी

भोपाल: भोपाल में एमपी नगर में उपयोग हो चुके पुराने स्टॉम्प की कलर फोटो कॉपी कर बेचने वाले गिरोह से जुडे स्टॉम्प वेंडर, एडवोकेट और दुकान संचालक समेत सात आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। जबकि पुलिस पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने बोर्ड आफिस चौराहा के पास सारनाथ काम्प्लेक्स में छापा मारा था। इसके बाद पुलिस ने फर्जी स्टॉम्प केस में आरोपी प्रीतम प्रजापति, नरेश सहारिया, जतिन साहू और आरिफ अफजल को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी स्टॉम्प समेत अन्य सामान बरामद किए थे।

इस मामले में आरोपी आकाश साहू एएम इंटर प्राइजेस, विकास साहू एएम इंटर प्राइजेस, स्टाम्प वेंडर सुषमा साहू, नोटरी एडवोकेट हेमेन्द्र तिवारी, नोटरी एडवोकेट पवन प्रकाश शर्मा, मामा उर्फ गणेश लोंगरे मामा चेम्बर्स और रोहित लोंगरे मामा चेम्बर्स फरार है। पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। देर रात में पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद बडे रैकेट का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।