MP News: कोकीन, स्मैक, एमडी ड्रग और ब्राउन शुगर का बढ़ता चलन

एमपी पुलिस की कार्रवाई में छोटे सप्लायर ही पकड़े जा रहे

192

MP News: कोकीन, स्मैक, एमडी ड्रग और ब्राउन शुगर का बढ़ता चलन

भोपाल: मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थो का चलन तेजी से बढ़ रहा है, खासकर कोकीन, स्मैक, एमडी ड्रग और ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक ड्रग्स का। इनकी मांग बढ़ने के साथ-साथ सप्लाई चेन भी मजबूत हो रही है, लेकिन प्रदेश पुलिस की हालिया कार्रवाइयों में बड़े नहीं, बल्कि छोटे सप्लायर ही लगातार पकड़े जा रहे हैं।

इंदौर में गिरफ्तार महिला इसका उदाहरण है, जो मुंबई के नालासोपारा में रहकर ड्रग सप्लाई गतिविधियों में शामिल थी और इंदौर में ग्राहकों की तलाश में आई थी। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि यह नेटवर्क महानगरों से छोटे शहरों तक तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके ऊपरी स्तर तक पुलिस अभी नहीं पहुंच सकी है।

विगत दिनों प्रदेश पुलिस की  शिवपुरी, भोपाल और खरगोन में हुई कार्रवाई भी इसी पैटर्न को दर्शाते  है। शिवपुरी में 280 ग्राम स्मैक (56 लाख रुपये), भोपाल में 9 ग्राम एमडी ड्रग और खरगोन के बड़वाह क्षेत्र में 5.47 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई। कुल मिलाकर लगभग 57.57 लाख रुपये के मादक पदार्थ पकड़े गए, लेकिन सभी प्रकरणों में केवल छोटे स्तर के डीलर ही हाथ आए।

प्रदेश पुलिस अब तकनीकी निगरानी, अंतर-शहर समन्वय और खुफिया इनपुट के जरिए सप्लाई चेन के ऊपरी स्तर तक पहुंचने की रणनीति पर काम कर रही है। हालांकि छोटे सप्लायरों की बढ़ती गिरफ्तारी यह संकेत भी देती है कि ड्रग नेटवर्क की जड़ें  भीतर गहराई तक फैल चुकी हैं, जिन तक पहुंचना अभी भी चुनौती है।

*बाहर की एजेंसी बड़े कारोबार का करती है खुलासा*
खासबात यह है कि प्रदेश के बाहर की एजेंसी बड़े बड़े सप्लायर और इसका अवैध करोबार करने वालों का खुलासा करती है। पिछले एक साल में इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं, दोनों ही भोपाल से जुड़े रहे। पिछले साल अक्टूबर 2024 में मिसरोद थाना क्षेत्र में स्थित बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में पकड़ाई एमडी ड्रग्स बनाने की अवैध फैक्ट्री दूसरे प्रदेश की पुलिस ने आकर पकड़ी। इसके बाद अगस्त में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने जगदीशपुर में छापा मारकर 92 करोड़ की 61.2 किलो मेफेड्रोन (एमडी)  ड्रग्स जब्त  की थी। दोनों में ही प्रदेश पुलिस को बाद में खबर लगी।