Gold & Silver Price Down : सोने-चांदी की कल की चमक आज फीकी पड़ी

रुपया 34 पैसे उछला, अमेरिकी डॉलर की तुलना में 75.26 रुपए पर पहुंचा

1190

बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

Indore : यूक्रेन संकट से चमकदार धातु सोना और चांदी के भाव में कल आई तेजी आज धुल गई। एक और जहां कारोबारी धारणा तेजी की थी, वो अब यूरोपीय देशों के रूस-यूक्रेन युद्ध से दूरी बनाने और आर्थिक प्रतिबंधों के चलते सोना चांदी के भाव में गिरावट रही। आज रुपया 34 पैसे की उछाल के साथ एक अमेरिकी डॉलर की तुलना में 75.26 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

रुपए में मजबूती के चलते शुक्रवार 25 फरवरी घरेलू बाजार में सोने की चमक कमजोर पड़ गई। वैश्विक बाजार में भी गोल्ड प्राइस घटी है, जिसका असर यहां भी दिखा। सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 1,274 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,913 रुपए प्रति दस ग्राम का भाव रहा।

दिल्ली में चांदी की चमक गायब

दिल्ली सराफा बाजार में सोने के साथ चांदी की चमक भी फीकी रही। चांदी प्रति किग्रा 2,219 रुपए घट गई। इस गिरावट के चलते चांदी 64,809 रुपए प्रति किग्रा के भाव रही। कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 67,028 रुपए प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे।

इंदौर सराफा बाजार में भी दोनों मूल्यवान धातुओं में गिरावट दर्ज की गई।

इंदौर सराफा का रुख

इंदौर सराफा बाजार में सोना टंच 51800 सोना कैडबरी 51000 रुपए, चाँदी टंच 65459 रुपए, चांदी चौरसा 65350 रुपए, चाँदी सिक्का 750 रुपए रहा। वैश्विक मार्केट में सोने के भाव आज मजबूती लिए रहे और चांदी में मामूली बढ़त का रुख रहा।

वैश्विक मार्केट में सोना 1913 अमेरिकी डॉलर (1.44 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा=35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, चांदी 24.29 अमेरिकी डॉलर (1826.43 रुपए) प्रति औंस के भाव पर चल रहा था।