Tiger On Road: सिवनी में अंधेरी रात में सड़क पर आया बाघ

2556

Seoni: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे खवासा और टुरिया के बीच सड़क पर अंधेरी रात में एक बाघ चहलकदमी करते नजर आया है।जब राहगीरों की नजर इस बाघ में पड़ी तो राहगीर इसे देखने के लिये रुक गये।

हालांकि इस तरह से राहगीरों के सामने अचानक बाघ आ जाये,तो राहगीरों की सांसें थम सी जाती है। बाघ कुछ देर तक सड़क में विचरण करता रहा और फिर वापस जंगल की ओर चले गया। कार चालक ने बाघ का चहलकदमी करता वीडियो बनाया है,जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।