Mandsaur Police Arrested Amjad Pathan : 10,000/- रुपये के ईनामी कुख्यात भू माफिया फरार आरोपी अमजद पठान को मंदसौर पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार

252

Mandsaur Police Arrested Amjad Pathan:10,000/- रुपये के ईनामी कुख्यात भू माफिया फरार आरोपी अमजद पठान को मंदसौर पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार

कई आपराधिक मामलों में वांछित है आरोपी – न्यायालय में पेश कर रिमांड लेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रताड़ना ओर अन्य गंभीर अपराधों में वांछित एवं दस हजार रुपए का घोषित इनामी बदमाश अमजद खान पठान को पुलिस टीम की व्यापक तैयारी के साथ राजस्थान के अजमेर से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार शाम मिडिया को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने दी ।
आपने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी के मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात के अलग अलग ठिकानो पर पाँच दिनो तक लगातार रैकी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील सीतामऊ दिनेश प्रजापति के साथ थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक अनिल रघुवंशी द्वारा व गठित पुलिस टीम ने 29 नवंबर शनिवार को 10,000/- रुपये के ईनामी कुख्यात फरार आरोपी अमजद खान पठान पिता नुर मोहम्मद निवासी सुवासरा गाँव को गिरफ्तार किया।

आरोपी के बारे में बताया कि घटना 14.नवंबर को सुवासरा गाँव के मनीष पिता बंशीलाल व्यास के द्वारा रुपये के लेनदेन में आरोपी अमजद खान निवासी सुवासरा व उसके परिवार के सदस्यो से मानसिंक रुप से प्रताड़ित होकर रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर लेने से मर्ग जाँच पर से आरोपी अमजद व उसके परिवार के अन्य सदस्यो के विरुद्ध अपराध कर्मांक 353/2025 धारा 108.3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त आरोपी व उसके परिवारजनो द्वारा प्रॉपर्टी के धंधे की आड़ में कई लोगो को साथ धोखाधड़ी व गबन किया गया था। आरोपी व उसके परिवारजनो का क्षेत्र में आंतक होने की वजह से पीडित लोग इसके खिलाफ रिपोर्ट करने से भी डरते थे। उक्त घटना के बाद अन्य फरियादी भी आरोपी अमजद के विरुद्ध रिपोर्ट करने सामने आये।

फरियादी रमेश पिता हीरालाल अहिरवार निवासी बसई ने रिपोर्ट किया की आरोपी अमजद खान द्वारा उसे मोके पर कोई दुसरा प्लॉट दिखा कर अन्य जगह प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर उसके धोखाधड़ी की जिस पर आरोपी अमजद खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 362/2025 धारा 318(4), 119(1), 296(b), 115(2), 351(3) बी.एन.एस. व 3(1)(द).3(1)(ध),3(2) (va) एससी एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य आवेदक सुरपाल सिंह पिता उदय सिंह सौधिंया राजपुत उम्र 34 साल निवासी धेंचाली ने अनावेदक अमजद खान पठान पिता नुर मोहम्मद खान पठान निवासी सुवासरा गाँव के विरुद्ध दूसरे व्यक्ति की दुकान अपनी बताकर उस दुकान के पेटे में शामगढ़ में स्थित एक अन्य प्लाट की रजिस्ट्री अन्य व्यक्ति को करा कर कुल 12,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की व फरियादी द्वारा बेचे गये प्लाट की रजिस्ट्री पुनः कराने का बोलने पर उसके साथ मारपीट गाली गलोच की व उसको धमकाने ओर 2,00,000/- रुपये की अवैध मांग करने के संबंध में शिकायत आवेदन दिया जो उक्त शिकायत जाँच पर से आरोपी अमजद पठान पिता नुर मोहम्मद पठान निवासी सुवासरा गाँव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 364/2025 धारा 318(4), 119(1), 296(b), 115(2), 351(3) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार होने के कारण आरोपी अमजद खान की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई तथा आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये अलग अलग टीमे बनाई गई। उक्त टीमो द्वारा गुजरात, राजस्थान व मध्यप्रदेश में आरोपी के कई ठिकानो पर लगातार दबिश दी गयी जिसके फलस्वरुप दिनांक 28.नवम्बर शुक्रवार को आरोपी अमजद खान पिता नुर मोहम्मद खान जाति पठान उम्र 42 साल निवासी सुवासरा थाना सुवासरा को अजमेर राजस्थान से अभिरक्षा में लिया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड लिया जावेगा ओर पूछताछ करेंगे ।
इस कार्यवाही में
पुलिस टीम में निरीक्षक अनिल रघुवंशी (थाना प्रभारी सुवासरा), निरीक्षक कमलेश प्रजापती (थाना प्रभारी सीतामऊ), निरीक्षक शिवांशु मालवीय (थाना प्रभारी वायडी नगर), विनय बुंदेला, रितेश नागर (सायबर सेल प्रभारी), कपिल सोराष्ट्रीय, प्रआर. आशीष बैरागी (सायबर सेल), दशरथ मालवीय, सुमित यादव, सुरेन्द्र चौधरी, मनीष बघेल (सायबर सेल), अ निल यादव, मनीष धाकड़, नवाज शरीफ, राहुल राठौर, मनीष पाटीदार, चालक अरविन्द सुरावत, सैनिक नरेन्द्र चालक अशोक उईके का विशेष योगदान रहा।