Big Cyber Fraud Gang Busted: खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल की आईडी बनाकर ठगी के मामले में 9 गिरफ्तार

233

Big Cyber Fraud Gang Busted: खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल की आईडी बनाकर ठगी के मामले में 9 गिरफ्तार

 

खरगोन : मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने व्हाट्सऐप पर खरगोन कलेक्टर की डिस्प्ले फोटो का उपयोग कर लोगों को ठगने

वाले एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर मुंबई की एक महिला सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले में ग्लोरिया फर्नांडीस ( निवासी आदर्श नगर, पूर्व मुंबई), शिवांश सिंह यादव, शिवेंद्र वर्मा, रोहित यादव, विनीत चौहान, पंकज पटेल और दीपक पटेल (सभी रीवा जिले के निवासी) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज पटेल और दीपक पटेल थे। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी की 1 लाख रुपये की राशि भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरोह युवाओं से उनके बैंक खाते और सिम कार्ड किराये पर या कमीशन पर लेता था। इस सिलसिले में दो नाबालिगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि खरगोन के एक अधिकारी से ठगा गया पैसा मुंबई निवासी ग्लोरिया फर्नांडीस के खाते में भेजा गया था। पुलिस तत्काल मुंबई पहुंची और ग्लोरिया को हिरासत में लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता और सिम कार्ड दिल्ली में रहने वाले एक ऑनलाइन मित्र को भेजा था।

इसके बाद यह राशि कई बैंक खातों के माध्यम से भेज कर अंततः मध्य प्रदेश के रीवा में एटीएम से निकाली गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंची।

एसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी महंगी जीवनशैली और जल्दी पैसा कमाने की लालसा में ठगी की गतिविधियों में शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बड़ा रैकेट है और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

खरगोन कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने विदेश के व्हाट्सऐप से जिला कलेक्टर भव्या मित्तल की प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर 1 लाख रुपये की मांग की थी। जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी ने डिस्प्ले फोटो पर विश्वास कर पैसा एक अज्ञात खाते में भेज दिया था। मामले के आधार पर पुलिस ने तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की और गिरोह का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।