
जयमाला के बाद मंडप से दूल्हा फरार,दहेज के दानव ने मांगे 20 लाख, नही हुई मांग पूरी तो बारात वापिस लौटी
छतरपुर: छतरपुर मे एक दहेज लोभी दूल्हे के परिवार की वजह से बारात जयमाला होने के बाद फरार हो गई। घटना कोतवाली थाने के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस की है जहां टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से लड़की पक्ष अपने बेटी नीतू की शादी करने सिविल लाईन थाना क्षेत्र के देरी रोड़ के दूल्हे गौरव से शादी करवाने आया था ,तभी रात मे जयमाला पडने के बाद दूल्हा पक्ष दस लाख रूपये दहेज के लिये और मांग करने लगा। दूल्हे के पिता की मांग देखते हुये दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता के हाथ पैर जोडे, मिन्नतें की लेकिन दूल्हे के पिता नही माने और फिर दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया।

बेचारे दुल्हन के परिजन ऐसी बारात लौटने पर गमगीन और उनके आंखो के आंसू नही रूक रहे है। दूल्हे के परिजनो की इस हरकत के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर दुल्हन का परिजन मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे पर सड़क पर बैठकर उन्होने जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करके कारवाई करने की बात कही।

वही दुल्हन का कहना है कि उनके परिवार ने 11 लाख से अधिक रूपये का इस शादी मे खर्च चुका है। दुल्हे का लालची पिता अब दस लाख रूपयै की और मांग कर रहा है इस वजह से वह बारात वापिस ले गया ।






