MCU में पहली बार अनूठा “कार्टून शो’ कल, देश भर से आ रहे हैं 12 कार्टूनिस्ट

138

MCU में पहली बार अनूठा “कार्टून शो’ कल, देश भर से आ रहे हैं 12 कार्टूनिस्ट

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि (एमसीयू) में पहली बार 5 दिसंबर, शुक्रवार को “कार्टून शो’ हो रहा है। इसमें शामिल होने देश भर के 12 प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट भोपाल आ रहे हैं।

ये हैं-सुभानी शेख (हैदराबाद), त्रयंबक शर्मा (रायपुर), प्रशांत कुलकर्णी (मुंबई), माधव जोशी (दिल्ली), हरिमोहन वाजपेयी (लखनऊ), चंद्रशेखर हाडा और अभिषेक तिवारी (जयपुर), देवेंद्र, इस्माइल लहरी और कुमार (इंदौर), हरिओम और शिरीष (भोपाल)।

एमसीयू के मीडिया हेड डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन दशकों में इनके बनाए चुनिंदा चर्चित कार्टूनों की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा। सुबह 11 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में सभी कार्टूनिस्ट पत्रकार शिफाली पांडे के साथ “टॉक शो’ में रहेंगे। दोपहर दो बजे तक्षशिला और विक्रमशिला परिसर में लाइव स्केचिंग में विद्यार्थियों के बीच दो ज्वलंत विषयों पर लाइव कार्टून बनाएंगे। अपने तरह के अनूठे “कार्टून शो’ का यह पहला सीजन है।