
NTPC Chairman Gurdeep Singh Meets CM Dr Yadav: गाडरवाड़ा में 6000 करोड़ की 660 MW की दूसरी इकाई की जानकारी दी
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से आज नई दिल्ली में NTPC के चेयरमैन श्री गुरदीप सिंह ने भेंट की ।
इस अवसर पर सिंह ने ग्लोबल निवेश सम्मेलन में हुए अनुबंध की प्रगति से CM को अवगत कराया। उन्होंने गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर में 6000 करोड़ की लागत से आ रही 660 MW की दूसरी इकाई की भी जानकारी दी और भूमिपूजन के लिए तैयारी से अवगत कराया ।
उन्होंने NTPC की ओर से परमाणु संयंत्र और सोलर प्लांट लगाने हेतु राज्य के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और ACS ऊर्जा नीरज मंडलोई भी मौजूद थे।





