
Commissioner Suspended Tehsildar: उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह ने तहसीलदार को किया सस्पेंड
उज्जैन:Commissioner Suspended Tehsildar: उज्जैन के संभागायुक्त श्री आशीष सिंह ने तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजूरिया को राजस्व प्रकरणों में नियम और प्रक्रिया के अनुसार प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम) 1966 के नियम 9(1) के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि निलंबन अवधि में खजूरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शाजापुर रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।





