Unhel Ujjain News: Ukrane में फंसे अपने बेटों को लेकर परिजनों को है एक आस, है बेचैनी, रात की उड़ी नींद

1677

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

2 छात्र यूक्रेन में, दोनों छात्र यूक्रेन के भारतीय दूतावास के संपर्क में है, दोनों छात्रों के पिता को प्रधानमंत्री से उम्मीद है

Unhel Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उन्हेल नगर के 2 छात्र मेडिकल पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हुए हैं, परंतु रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने से छात्रों के परिजन परेशान हो रहे तो मां पिता का भी बुरा हाल है।

 

उन्हें नगर के दो मेडिकल छात्र नीड की तैयारी के बाद यूके में मेडिकल पढ़ाई के लिए छात्र अक्षत पिता जीवन जैन वर्ष 2019 में चयन होने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव से 300 किलोमीटर की दूरी पर टर्न ओ पील नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल में 3 वर्ष से पढ़ाई कर रहा है।

 

कोर्णाक आल के बाद दिसंबर 2021 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गया था जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के होने के कारण परिजन परेशान हो रहे हैं।

पिता जीवन जैन की बेटे से व्हाट्सएप कॉलिंग से बात हुई है उन्होंने बताया कि सायरन बजे तो सतर्क रहें पहला सायरन बजे तो सतर्क होकर अपने रूम की लाइट बंद कर लेते हैं|

वहीं अक्षत ने बताया कि हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं दूसरा सायरन बजे तो मांद से निकलने का संदेश और तीसरा सायरन बजे तो बंकर में जाने का संदेश मिलता है।

 

वहीं दूसरा वाला छात्र शुभांशु डॉक्टर ओमप्रकाश बैरागी का है जो नीट की की तैयारी के बाद यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए चयन हुआ| वह गत 3 वर्षों से ही यूक्रेन की राजधानी की उस से 500 किलोमीटर दूर जयपुर राई से स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था|

सुधांशु पिता डॉक्टर ओम बैरागी ने चर्चा में बताया कि बालक अभी सुरक्षित है वह अपने मित्रों के साथ यूनिवर्सिटी में है उससे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की गई एवं बालक भारतीय दूतावास के संपर्क में है, दोनों के माता पिता ने भारत सरकार से अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रधानमंत्री से मांग की है कि हमारे बच्चों को शीघ्र सुरक्षित घर पहुंचाने की कृपा करें।