BHOPAL:बड़े तालाब पर पोहा-जलेबी का लुत्फ लेते नजर आए CM मोहन यादव

186

BHOPAL:बड़े तालाब पर पोहा-जलेबी का लुत्फ लेते नजर आए CM मोहन यादव

BHOPAL : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने न केवल पर्यटन व्यवस्थाओं का जायजा लिया बल्कि तालाब में शिकारा के सफर का आनंद लेते हुए पोहा-जलेबी और चाय का स्वाद भी लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मुख्यमंत्री सामान्य और सहज अंदाज में शिकारा प्वाइंट पर पहुंचे और कुछ देर तक वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

IMG 20251204 WA0172

▪️शिकारा सेवा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण

▫️बड़े तालाब पर हाल ही में शुरू हुई शिकारा सेवा को लेकर मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन, पर्यटक सुविधा केंद्र और पानी में संचालित होने वाली नाव सेवाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को यह भी कहा कि भोपाल की पहचान बड़े तालाब से है, इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों को सुव्यवस्थित और आकर्षक अनुभव मिलना चाहिए

IMG 20251204 WA0171

▪️पोहा-जलेबी और चाय का आनंद

▫️निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने शिकारा में सफर करते हुए स्थानीय नाश्ते का लुत्फ उठाया। पोहा-जलेबी और चाय के साथ बैठे लोगों से उन्होंने बातचीत भी की। उपस्थित लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह बिल्कुल अनौपचारिक और गर्मजोशी भरा अंदाज था। कई युवाओं ने उनसे रोजगार और पर्यटन से जुड़े सुझाव भी साझा किए।

▪️स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद

▫️सीएम मोहन यादव ने कहा कि भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता को संवारने और राजधानी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने झील संरक्षण, जलक्रीड़ा गतिविधियों के विस्तार और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

▪️बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां

▫️सरकारी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में बड़े तालाब पर शिकारा सेवा के साथ-साथ वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स, नाइट टूरिज्म और झील किनारे फूड जोन को और बेहतर किया जाएगा, ताकि राजधानी आने वाले देशों और प्रदेशों के पर्यटकों का अनुभव और भी समृद्ध हो।