
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल गिरफ्तार, 26 दिन से थे फरार…जानिए पूरा मामला
रायपुर: 26 दिनों से फरार चल रहे क्रांति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अमित बघेल देवेन्द्र नगर थाने में सरेंडर करने पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।कहा जा रहा है अमित बघेल ने आज देवेंद्र नगर, रायपुर थाने पहुँचकर गिरफ्तारी दी है। देवेंद्र नगर थाने के सामने उनके समर्थकों का हुजूम लगा हुआ था। बता दें कि अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देव के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर दर्ज मामले में अमित बघेल पर कार्रवाई हुई है।
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर कर दिया। अमित बघेल 26 दिनों से फरार थे। उन पर अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के पूज्यनीय झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी का आरोप है। 12 राज्यों में उन पर एफआईआर दर्ज हैं जिनमें छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश शामिल हैं। कई शहरों में उन पर मामले दर्ज किए हैं और गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। कोर्ट ने भी गिरफ्तारी रोकने को लेकर फटकार लगाई थी। मां के निधन के बाद उन्होंने सरेंडर किया तो बड़ी तादाद में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई।
मामले में अमित बघेल के नहीं मिलने पर रायपुर पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए 5 हजार का इनाम घोषित किया है।बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने को लेकर 27 अक्टूबर को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर टिप्पणी की थी। दरअसल, 26 अक्टूबर 2025 को रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई। अगले दिन अमित बघेल मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। हालांकि हंगामे के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति दोबारा स्थापित कर दी गई।





