Eye Donation : सड़क दुर्घटना में राजमल भंडारी का दुखद निधन, परिजनों की सहमति बनी प्रेरणा, हुआ नेत्रदान!

620

Eye Donation : सड़क दुर्घटना में राजमल भंडारी का दुखद निधन, परिजनों की सहमति बनी प्रेरणा, हुआ नेत्रदान!

Ratlam : शहर की शुभ विहार कॉलोनी निवासी स्वर्गीय भैरूलाल भंडारी के सुपुत्र राजमल भंडारी (नासका वाले) का शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। भंडारी मंगलम सिटी कॉलोनी में आयोजित मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहें थे। इसी दौरान महू रोड बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन के उपरांत समाजसेवी प्रमोद भंडारी व पंकज भंडारी की प्रेरणा से उनके सुपुत्र हेमंत, राकेश भंडारी एवं परिजनों ने नेत्रदान का निर्णय लिया। रेडकॉस सोसायटी के संचालक एवं नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमंत मूणत ने बताया कि घटना की सूचना रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को दी गई।

डॉ. मुथा के निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह और गौरव की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। नेत्रम संस्था ने भंडारी परिवार के इस कदम को अंधकार में उजियारे की लौ बताते हुए कहा कि नेत्रदान ऐसा महादान हैं जो मृत्यु के बाद भी जीवन देता हैं। संस्था ने समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जीवन उपरांत भी किसी की आंखों का उजाला बनने का संकल्प लें!