By-elections to Panchayats 29 दिसम्बर को, 2 को मतगणना, 5 तक प्रक्रिया पूरी!

53

By-elections to Panchayats 29 दिसम्बर को, 2 को मतगणना, 5 तक प्रक्रिया पूरी!

Ratlam : जिले की 9 ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं यह प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 तक पूर्ण होगी। उप जिला-निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि रतलाम जिले में पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन की कार्यवाही म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पादित कि जाना है। रतलाम जिले में रिक्त पद जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायतों के 3 पंच ग्राम पंचायत मोरदा का वार्ड क्रमांक 1, ग्राम पंचायत कलमोडा का वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत कुआझांगर का वार्ड क्रमांक 4, जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत इन्द्रावलखुर्द के सरपंच एवं ग्राम पंचायत बासिन्द्रा के वार्ड क्रमांक 16 के पंच, जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत भीमाखेडी के वार्ड क्रमांक 16 के पंच एवं ग्राम पंचायत हनुमंतिया के वार्ड क्रमांक 15 के पंच जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत चिकलाना के वार्ड क्रमांक 12 एवं ग्राम पंचायत बरखेडी के वार्ड क्रमांक 5 पर निर्वाचन की प्रक्रिया म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक संपन्न होगी।

 

रिक्त स्थानों के निर्वाचन की अधिसूचना 8 दिसंबर 2025 को जारी की गई हैं। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर को 3 बजे तक प्राप्त किये जायेगें, नाम निर्देशन पत्रों की जॉच 16 दिसंबर को एवं 18 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी तथा 18 दिसंबर को नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 29 दिसंबर 2025 को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा, मतदान के पश्चात पंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जाएगी एवं सरपंच पद के निर्वाचन ईवीएम से होने पर 2 जनवरी 2026 को विकासखण्ड मुख्यालय पर मतों की गणना की जाकर परिणाम की घोषणा की जाएंगी। सारणीकरण का कार्य 5 जनवरी 2026 को विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जाएगा!