
JHABUA रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखापाल निलंबित: लोकायुक्त कार्रवाई के बाद कलेक्टर का एक्शन
झाबुआ। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस इंदौर की सख्त कार्रवाई के बाद झाबुआ जिले में जनजातीय कार्य विभाग के लेखापाल जामसिंह अमलियार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल प्रभाव से अमलियार को निलंबित कर दिया है। लोकायुक्त कार्रवाई और रिश्वत मांगने के आरोपों को आधार बनाकर यह आदेश मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत जारी किया गया।
▪️कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर ट्रैप, ₹14,500 लेते ही पकड़ा गया आरोपी
▫️11 दिसम्बर को इंदौर लोकायुक्त टीम ने झाबुआ कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल पर ट्रैप करते हुए जामसिंह अमलियार को ₹14,500 की अवैध राशि लेते ही गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उसी समय की गई जब वह शिकायत निस्तारण में मदद करने के नाम पर अवैध राशि स्वीकार कर रहा था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

▪️पूरा घटनाक्रम- 50 हजार की मांग, 14,500 लेते ही किया ट्रैप
▫️आवेदक शांतिलाल वसुनिया, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अम्बापाडा (संकुल केन्द्र बोलासा, पेटलावद) के खिलाफ 29 अक्टूबर 2025 को सहायक आयुक्त कार्यालय ने अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना में अनियमितता के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था।
शांतिलाल ने 30 अक्टूबर को अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत कर दिया, लेकिन शिकायत को समाप्त करने के नाम पर अमलियार ने ₹50,000 की रिश्वत की मांग कर दी। इससे परेशान होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (विपुस्था) राजेश सहाय, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को शिकायत सौंपी। सत्यापन में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ट्रैप दल का गठन किया गया।
▫️11 दिसम्बर को तय योजना के अनुसार शांतिलाल ने पहली किस्त के रूप में ₹14,500 सौंपे, और जैसे ही अमलियार ने रकम स्वीकार की, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।
▪️निलंबन आदेश जारी, रानापुर बनाया गया मुख्यालय
▫️गिरफ्तारी के तुरंत बाद कलेक्टर नेहा मीना ने अमलियार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय रानापुर निर्धारित किया गया है और उसे मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ते का लाभ मिलेगा।
▪️जांच जारी, दस्तावेज भी जब्त
▫️लोकायुक्त टीम ने आरोपी से बरामद नगदी के साथ कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड, फाइलें और शिकायत से जुड़े दस्तावेज भी जांच के दायरे में ले लिए हैं। आरोपी की भूमिका, प्रभाव और पूर्व मामलों की भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर इंदौर यूनिट ने हाल के दिनों में संवेदनशील विभागों में लगातार सख्त कार्रवाई तेज की है।





