
टूरिस्ट प्लेस जाम गेट पर बंदरों को फीड कर रहे छात्र की खाई में गिरने से मौत
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टूरिस्ट प्लेस जाम गेट के समीप बंदरों को बिस्किट खिलाने के दौरान मंगलवार को खाई में गिरे 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई।
मंडलेश्वर के थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 25 वर्षीय सुजल कन्नौजे की करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के चलते मृत्यु हो गई। वह इंदौर में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। वह अपने तीन अन्य साथियों विजय मंसाराम और लोकेश के साथ किराए की कर लेकर आज सुबह टूरिस्ट प्लेस घूमने आया था।

उन्होंने बताया कि विजय मुजाल्दा व मंसाराम सोलंकी एल एल एम के छात्र के साथ जिला कोर्ट इंदौर में प्रैक्टिशनर हैं और लोकेश नर्सिंग कोर्स का छात्र है। चारों दोस्त धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के निवासी है और इंदौर में किराए के मकान में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि सुजल कुछ दूर सड़क के किनारे बंदरों को बिस्किट खिला रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिरने लगा। उसके करीब में ही खड़े लोकेश ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सुजल खाई में गिर गया जबकि लोकेश वही अटक गया। उन्होंने बताया कि लोकेश को बाहर निकाल लिया गया, उसे कुछ चोट भी आई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू आरंभ किया गया और करीब 5 किलोमीटर लंबे रास्ते से नीचे पहुंचा गया। उन्होंने बताया कि जिस दौरान रेस्क्यू टीम नीचे पहुंची तब गंभीर रूप से घायल सुजल की धीमे-धीमे सांस चल रही थी। उसे ऊपर ले लाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसे अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।





