
National Pension Day : पोस्ट रिटायरमेंट के बाद अपना अनुभव साझा करें: पद्मश्री डॉ लीला जोशी
Ratlam : जब हम सीट पर रहते हैं और सेवानिवृत्त नहीं होते हैं तो पूरा ध्यान सर्विस में रहता हैं। लेकिन जब रिटायर हो जाते हैं तो उसके बाद हमें अपने अनुभव को सांझा करना चाहिए जिससे देश की प्रगति होगी और समाज विकसित होगा। यह बात पद्मश्री डॉ लीला जोशी ने कही वह सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पेंशन डे के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

प्रकाशचंद्र व्यास, कामरेड जे आर भोसले, महामंत्री वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन एवं रतलाम संभाग डाक अधीक्षक राजेश कुमावत ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। विशेष अतिथि डॉ लेखराज पाटीदार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक कुमावत, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदोरिया, एचएन जोशी, हंसी शिवानी आदि का शाल-श्रीफल तथा मोमेंटो स्वागत कर अभिनंदन किया। डाक अधीक्षक कुमावत ने डॉ लीला जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सेवानिवृत्त गार्ड मदन सिंह चौहान ने बीपी तिवारी के जीवन पर प्रकाश डाला।

यह हुएं सम्मानित!
इस अवसर पर वयोवृद्ध 96 वर्षीय श्याम भाई माहेश्वरी सहित सेवानिवृत्त मेल एक्सप्रेस गार्ड को सेवानिवृत्ति पर 25 गार्ड को स्वर्गीय बीपी तिवारी मेल राजधानी एक्सप्रेस गार्ड की स्मृति में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अन्य सेवानिवृत्त गार्ड आर सी अवस्थी, एच एस मिश्रा, आर एम जोहरी, दिलीप गोयल, एम एल पंजाबी, एमपी श्रीवास्तव, बीके पाठक, वीके जोहरी, राकेश शर्मा, पीडी पुरोहित, एके कुशवाह, मुकेश जोशी, इंद्रजीत सिंह, क्यूं ए शेख, एस एन शर्मा, सुनील जैन, मदन सिंह चौहान, पीके दवे, आर के अग्रवाल, ओपी शर्मा, केएन पंत, एसके श्रीवास्तव, आर एस वर्मा, दिनकर राव, जगताप, सुरेश गोराना शामिल रहें। इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार आई एल पुरोहित, देवी सिंह बिष्ट, सतीश राठौर, संतोष सोनी, मनोहर पचोरी, प्रेमलता जैन, जया शर्मा आदि मौजूद थे!






