Cabinet Meeting In Bhopal: कैबिनेट अब से थोड़ी देर में, महिला बाल विकास विभाग सहित इन अहम मामलों को लेकर होगी चर्चा!

180
CM Mohan Yadav's VC

Cabinet Meeting In Bhopal: कैबिनेट अब से थोड़ी देर में, महिला बाल विकास विभाग सहित इन अहम मामलों को लेकर होगी चर्चा!

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अभी थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक होने वाली है।

कैबिनेट बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 में आंगनवाड़ी सेवा योजना (0658), निर्माण (0658-64), पोषण अभियान (1291), पूरक पोषण आहार कार्यक्रम (9050) व किशोरी बालिका योजना (0658-34-004) में वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक निरंतरता हेतु निर्णय लिया जाएगा।

राजस्व विभाग के तहत इन्दौर नगर के मध्य स्थित जामा मस्जिद के नमाजियों तथा क्षेत्र के नागरिकों के लिए चिकित्सालय, वाचनालय, उ‌द्यान, कम्युनिटी हॉल, विद्यालय बनाने के लिए भूमि का आवंटन मंत्रि-परिषद् आदेश दिनांक 27.09.2003 पर पुनर्विचार किया जाएगा।

कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बड़वाह-धामनोद मार्ग का 4-लेन मय पेव्हड शोल्डर में हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के अंतर्गत उन्नयन एवं निर्माण पर चर्चा होगी।उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर के व्दितीय चरण के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में विचार किया जाएगा

कृषि विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के WINDS (Weather Information Network and Data System) कार्यक्रम की स्वीकृति एवं WINDS कार्यक्रम अंतर्गत तहसील स्तर पर स्वचालित मौसम केन्द्र (Automatic Weather Station AWS) एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित रेनगेज (Automatic Rain Gauge – ARG) स्थापित किए जाने हेतु WINDS क्रियान्वयन पाटनर्स (Winds Implementation Partners -WIP) का चयन एवं उनसे मौसमी आंकड़े उपार्जित करने के संबंध में चर्चा होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर टी. सहदेवन, सेवानिवृत्त चौबदार, राजभवन सचिवालय को दिनांक 01.11.2025 से एक वर्ष के लिए पुनः संविदा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में विचार होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की निजी स्थापना में सहायक ग्रेड-3 के पद पर सत्येन्द्र सिंह यादव (अशासकीय व्यक्ति) की संविदा नियुक्ति के संबंध में निर्णय होगा।