एक स्मार्ट डायरेक्टरी में सजी- 50 वर्षों की मित्रता,QR कोड में संचित मॉडल स्कूल 1975 बैच की हर पहचान, शिवराज ने किया विमोचन

94

एक स्मार्ट डायरेक्टरी में सजी- 50 वर्षों की मित्रता,QR कोड में संचित मॉडल स्कूल 1975 बैच की हर पहचान, शिवराज ने किया विमोचन

भोपाल: मॉडल स्कूल के 1975 बैच की स्वर्ण जयंती समारोह के द्वितीय दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।

 

कार्यक्रम के आरंभ में श्री चौहान ने अपने 1975 बैच के मित्रों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। यह क्षण केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश नहीं था, बल्कि पाँच दशकों से चली आ रही मित्रता, स्मृतियों और सतत विकास का प्रतीक भी बना।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने अपने आत्मीय और सहज व्यक्तित्व से सभी को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने मंच से गीत की पंक्तियाँ गुनगुनाईं—

“यारो ने मेरे वास्ते, क्या कुछ नहीं क्या…

सौ बार शुक्रिया, सौ बार शुक्रिया,”

जिससे पूरा वातावरण स्मृतियों और भावनाओं से भर उठा।

 

फोटोग्राफरों से मुस्कुराते हुए उन्होंने अनुरोध किया— “एक बार तो देख लेने दो,” —और फिर अपना संबोधन जारी रखा। उनकी स्मरण शक्ति और पुराने दिनों की सजीव यादों ने सभी मित्रों को आश्चर्यचकित कर दिया।

 

अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यालय जीवन से जुड़ी अनेक यादें साझा कीं—गोवा और मुंबई की पिकनिक यात्राएँ, भोपाल से जुड़े प्रसंग, तथा साथियों के साथ बिताए गए अनमोल क्षण। इन स्मृतियों ने सभी उपस्थित मित्रों को फिर से अपने छात्र जीवन में लौटा दिया।

 

इस अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह के लिए मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र नितिन नांदगांवकर, गोविन्द चौरसिया व आदित्य कुमार चौरसिया द्वारा निर्मित डिजिटल एवं कलर्ड मुद्रित डायरेक्टरी का विमोचन एवं लोकार्पण शिवराज सिंह चौहान ने द्वारा किया गया। द्वारा इस डायरेक्टरी में 1975 बैच के प्रत्येक छात्र की विस्तृत जानकारी, संपर्क विवरण एवं महत्वपूर्ण संदर्भ सम्मिलित हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका लोकार्पण इस स्मारिका को विशेष महत्व प्रदान करता है।

 

इस अवसर पर नितिन नांदगांवकर ने मॉडल स्कूल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं कु. रागनी सज्जा एवं कु. नवजोत कौर के 12 वी कक्षा की सम्पूर्ण फीस अपनी ओर से देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के आगामी चरणों में अनेक पूर्व छात्रों ने गीत गाए, नृत्य किया और पूरे समारोह को उल्लास, आनंद और जीवंतता से भर दिया। मित्रता, हँसी, संगीत और भावनात्मक जुड़ाव ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

कुल मिलाकर, स्वर्ण जयंती समारोह का द्वितीय दिवस केवल पचास वर्षों की यात्रा का उत्सव नहीं था, बल्कि उन रिश्तों, स्मृतियों और मूल्यों का उत्सव था, जो समय के साथ और भी सशक्त होते गए।

कार्यक्रम का संचालन श्री अजय श्रीवास्तव (नीलू ) ने किया।