
Stunts on the Highway: छतरपुर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भारी पड़ा हाईवे पर स्टंट करना, पुलिस ने काटा चालान!
छतरपुर : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और खुद को इंस्टाग्राम क्वीन बताने वाली आरती साहू का हाईवे पर बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरती साहू के it’s aarti sahu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई इन रील्स को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया लेकिन यह वायरल वीडियो अब उनके लिए मुसीबत बन गया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। छतरपुर के सीएसपी अरुण सोनी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हाईवे पर इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईवे पर स्टंट, बर्थडे पार्टी या किसी भी तरह का उत्सव मनाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने आरती साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा है। इसके बाद आरती साहू ने खुद एक वीडियो जारी कर स्वीकार किया कि उन्होंने हाईवे पर बाइक से स्टंट किया था, जो गलत था। आरती ने कहा कि पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा है।
अपने संदेश में आरती साहू ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के स्टंट न करें और वाहन सुरक्षित व नियमों के अनुसार चलाएं।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। पुलिस ने इस मामले को उदाहरण बताते हुए युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
Shimla IGMC: अस्पताल में मारपीट, डॉक्टर पर मरीज से मारपीट के आरोप, देखें वीडियो





