उड़ीसा से पन्ना तक गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का गांजा जब्त

86

उड़ीसा से पन्ना तक गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का गांजा जब्त

पन्ना: पन्ना पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर मध्यप्रदेश में खपाने की कोशिश कर रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है। पुलिस को यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को गुनौर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि एक आरोपी को पन्ना कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो आरोपी छतरपुर जिले के ग्राम छमटुली के निवासी हैं, वहीं एक आरोपी उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

बाईट- माधवी अग्निहोत्री (थाना प्रभारी, गुनौर)

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आपको बता दे कि इसके पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ कई थानों में गांजा तस्करी के मामले दर्ज है।