CBI Raid at Bijapur: रिश्वत लेते SDI समेत पोस्ट ऑफिस के 4 कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा

161

CBI Raid at Bijapur: रिश्वत लेते SDI समेत पोस्ट ऑफिस के 4 कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा

विनोद काशिव की रिपोर्ट

बीजापुर। बीजापुर नगर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारा है. इस दौरान डाक विभाग से जुड़े चार कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

CBI की यह कार्रवाई कल रात की बताई जा रही है, जब टीम ने आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए.पकड़े गए आरोपियों में पोस्ट ऑफिस सब डिवीजन इंस्पेक्टर (SDI) शास्त्री कुमार पैंकरा के साथ ही मलोत शोभन, अंबेडकर सिंह और संतोष एंड्रिक शामिल हैं.

कार्रवाई के बाद CBI की टीम चारों आरोपियों को अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर डाक विभाग सहित शहर में हड़कंप मचा हुआ है और आगे की जांच जारी है.