Major train accident in Jamui: मालगाड़ी के 10 डिब्बे पुल से नीचे गिरे, 19 हो गए बेपटरी,यातायात प्रभावित!

83

Major train accident in Jamui: मालगाड़ी के 10 डिब्बे पुल से नीचे गिरे, 19 हो गए बेपटरी,यातायात प्रभावित!

                             बाल-बाल बची यात्रियों से भरी ये ट्रेन

जमुईः बिहार के जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी (अप लाइन) जिस वीभत्स तरीके से पटरी से उतरी.सीमेंट से लदी मालगाड़ी के तकरीबन 10 डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लगभग 19 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हादसा झाझा जसीडीह रेलखंड के जमुई जिले के सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर देर रात यह ट्रेन एक्सीडेंट हुआ.

जमुई में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पुल से नीचे गिरे, 19 हो गए  बेपटरी - Bihar News

मालगाड़ी के बेकाबू डब्बे अपनी पटरी तोड़कर डाउन लाइन पर जा गिरे—वहीं डाउन लाइन, जिस पर से महज कुछ ही पल पहले यात्रियों से खचाखच भरी पूर्वांचल एक्सप्रेस गुजरी थी।जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. जब पटरियों पर हादसा हुआ, तब तक पूर्वांचल एक्सप्रेस सुरक्षित निकल चुकी थी। वरना आज सुबह का सूरज हजारों परिवारों के लिए कभी न मिटने वाला अंधेरा लेकर आता।

सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. इस हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से 10 डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी की ओर गिर गए. हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–झाझा मुख्य रेल मार्ग पर पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास हुई. मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ डिब्बे पटरी से उतर गए.

जमुई में भीषण ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पुल से नीचे गिरे, 19 हो गए  बेपटरी - Bihar News
रेल यातायात बाधित
मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लोड था, जो डिब्बों के गिरते ही पुल और उसके आसपास बिखर गया. सीमेंट के बोरे और मलबा चारों ओर फैल जाने से रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. किउल–जसीडीह रेलखंड पर चलने वाली कई यात्री और मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेल पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के तकनीकी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

झाझा और जसीडीह से भी विशेष ट्रेन और भारी मशीनरी मौके पर रवाना की गई है, ताकि बेपटरी डिब्बों को हटाया जा सके और ट्रैक को जल्द बहाल किया जा सके. राहत की बात यह है कि इस भीषण हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, इस घटना से रेल परिचालन को भारी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, रेलवे अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं. शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी या ट्रैक में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाएगा.
रेलवे अधिकारी क्या बोले?
पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ सरस्वती चंद्र का आधिकारिक बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि- आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन प्रभावित हुआ है. आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किमी 344/05 के पास 27.12.2025 को 23.25 बजे एक मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गए हैं. सूचना मिलते हुए आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे एवं परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य जारी है.